मंगलवार को कई जिलों में जमकर बरसे बादल /Weather changed in the rajasthan

जयपुर। राजस्थान प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश होने के बाद पूरे प्रदेश में मौसम बदल गया। कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। जयपुर शहर में भी दिनभर बादल छाए रहे और कई क्षेत्रों में बूंदाबादंी होती रही। उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा के कई गांवों में सोमवार को भी अच्छी बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ने प्रदेश में एंट्री कर दी है। अब जल्द अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा।

वहीं रेगिस्तानी क्षेत्र बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में मंगलवार को भी गर्मी से हाल बेहाल रहे। उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यहां लोग एक बार फिर दिन में हीटवेव झेलने को मजबूर हैं। मंगलवार को भी राजस्थान के 27 जिलों में बारिश और आंधी चलने का अलर्ट है। तीन जिलों में हीटवेव की चेतवनी जारी की गई है।

RAIN बारिश

    पाली शहर इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार दोपहर को तेज बारिश का नजारा।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया- मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा। दक्षिण जिलों में गुरुवार से तेज बरसात की संभावना है। इधर, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के इलाकाें में हल्की और मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। प्रदेश में सोमवार को भरतपुर, डूंगरपुर, सिरोही, चूरू, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, दौसा, जयपुर, पिलानी, सीकर और अजमेर में बारिश हुई।

आज प्रदेश के यहां आंधी और बारिश की चेतावनी

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने मंगलवार को जयपुर, सिरोही, जालोर, पाली, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली में तेज आंधी चलने और बरसात होने आशंका व्यक्त की है। वहीं सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, चूरू, जैसलमेर में दिन में गर्म हवाएं चलने की आशंका व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Ola Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading