Sikar youth robbed after returning from Saudi Arabia
Sikar youth robbed after returning from Saudi Arabia

Ola times /जयपुर।

सउदी अरब में मजदूरी करने वाले सीकर के लक्ष्मण्गढ़ निवासी एक युवक के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जयपुर एयरपोर्ट से लक्ष्मणगढ़ छोड़ने के लिए बदमाशों ने युवक को कार में बैठाया और युवक काे सांवली चौराहा पर टॉयलेट करने के लिए उतारा। इसके बाद बदमाश सामान लेकर फरार हो गए। बैग में घरेलू सामान, डेढ़ लाख रुपए नकद और बहनों के लिए सोने-चांदी के जेवर थे। पीड़ित युवक ने सीकर के सदर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।

जयपुर एयरपोर्ट के बाहर मिले थे बदमाश

लक्ष्मणगढ़ निवासी सुनील कुमार ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह सऊदी अरब में मजदूरी का काम करता है। जो 13 अगस्त की सुबह 4 से 5 बजे के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट के बाहर सीकर नंबर की एक ब्लैक रंग की गाड़ी खड़ी थी। सुनील ने गाड़ी की तरफ देखकर सीकर चलने के लिए पूछा तो अंदर बैठे लोगों ने साथ चलने को कहा। गाड़ी के अंदर चार लोग बैठे थे, सुनील भी गाड़ी में बैठ गया।

लाखों रुपए के जेवरात थे

सुनील ने बताया- गाड़ी के पीछे झुंझुनूं नंबर की एक वरना कार भी चल रही थी। जब सुनील ने अपने साथ गाड़ी में बैठे लोगों से उस गाड़ी के बारे में पूछा तो उन लोगों ने कहा कि यह वरना गाड़ी भी हमारे साथ ही है,आप चिंता मत करो। सुनील के पास एक सूटकेस और बैग था। जिसमें घरेलू सामान, डेढ़ लाख नगदी और सुनील की बहनों के लिए सोने के लाखों रुपए के जेवरात थे।

Sikar youth robbed after returning from Saudi Arabia

जैसे ही गाड़ी सीकर में सांवली चौराहे पर पहुंची। तो गाड़ी सवार लोगों ने चाय पीने के लिए पूछा। ऐसे में सुनील चाय पीने और टॉयलेट करने के लिए गाड़ी से उतरा। सुनील गाड़ी से अपना सामान भी उतरने लगा तो गाड़ी सवार लोगों ने उसे कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, गाड़ी को लॉक कर देंगे। जैसे ही सुनील टॉयलेट करने के लिए आगे गया तो गाड़ी में बैठे चारों लोग गाड़ी को नानी चौराहे की तरफ भगाकर ले गए। जिसका पीछा करने की सुनील ने कोशिश भी की लेकिन गाड़ी बहुत आगे चली गई और दिखाई नहीं दी।

पुलिस बदमशाें की तलाश में जुटी

सुनील ने काफी देर इंतजार किया लेकिन जो वरना गाड़ी पीछे चल रही थी वह भी नहीं आई। इसके बाद किसी का फोन लेकर सुनील ने घरवालों को पूरी बात बताई। घरवालों के कहने पर सुनील पहले घर गया। जहां से वह अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए लक्ष्मणगढ़ थाने गया तो वहां उसे सीकर के सदर थाने में मामला दर्ज करवाने को कहा गया। इसके बाद सुनील ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *