पूर्व डिप्टी सीएम sachin pilot ने सरकार पर साधाना निशाना, बोले-
जयपुर। अशोक गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम रहे व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने नीट परीक्षा भर्ती गड़बड़ी और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा नीट परीक्षा में हुई धांधली देश के लिए बड़ा मुद्दा है। नीट पेपर लीक और परीक्षा विवादित होने से देश के नौजवानों के भविष्य के साथ बड़ा बड़ा खिलवाड़ है। बुधवार को जयपुर में सरकारी बंगले पर मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने ये बातें कही।
पायलट ने कहा परीक्षा की प्रणाली पर नौजवानों में जो विश्वास है उस पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। केंद्र सरकार ने शुरू में अड़ियल रवैया अपनाया था। अब उन्हें गलती स्वीकार करनी पड़ रही है, लेकिन अभी तक जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। जिस तरह से लीपापोती कर बचाव करने का काम हो रहा, यह शोभा नहीं देता है।
आजाद भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगारी
पायलट ने कहा- लगातार लोगों में भ्रम फैल रहा है कि हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। आजाद भारत के इतिहास में आज से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारी है इसका समाधान ढूंढने के लिए सरकार को काम करना चाहिए। यह सरकार वो है जो चुनाव जीतने से पहले ,काम करने से पहले 100 दिन की कार्य योजना बना रही थी और ओवर कॉन्फिडेंस में काम कर रहे थे। लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण नौजवान हैं उन्हें लेकर सरकार को पूरी कार्रवाई करनी चाहिए,जो लोग जिम्मेदार हैं उनका बचाव नहीं होना चाहिए। सरकार को पूरी कार्रवाई करने के साथ जनता को भी बताना चाहिए कि यह सरकार से लेप्स हुआ है।
राजस्थान में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में भजनलाल सरकार फेल
पायलट बोले- राजस्थान के जो हाल बने हुए हैं वो ठीक नहीं है। बिजली पानी के जो हालात हमें दिखते हैं, मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में सरकार नाकामयाब है। उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे । कोटा में जिस तरह कार्रवाई हुई है, कांग्रेस ने अनुमति लेने के बाद अपना आंदोलन किया, बिजली पानी के लिए आंदोलन था,बजाय इसके की जनता को राहत दें बल्कि नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई करना यह गलत है।
राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने से इंडिया अलायंस में मिलेगी ताकत
पायलट बोले- राहुल गांधी के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बल्कि इंडिया अलाइंस में ऊर्जा का संचार हुआ है। राहुल गांधी ने लगातार सरकार को चुनौती दी है। वो पूरी ताकत से लोगों की आवाज बने हैं। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो विपक्ष की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। लाखों करोड़ों लोग जिन्होंने लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए और संविधान को सुरक्षित रखने के लिए इंडिया अलाइंस को वोट डाला था, उनको उम्मीद बनी है कि अब राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।