ओला टाइम्स/जयपुर।

Paralympics : पैरालंपिक में झुंझुनूं की अनीता करेगी भारत का प्रतिनिधित्व
Paralympics : पैरालंपिक में झुंझुनूं की अनीता करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

झुंझुनू जिले के निवाई गांव की बेटी अनीता चौधरी पेरिस पैरालंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की दूरस्थ शिक्षा की छात्रा अनीता का चयन रोइंग की पीआर-3 श्रेणी की 2 किलोमीटर मिक्स्ड इवेंट के लिए किया गया है। अनीता ने इससे पहले एशियाई पैरा गेम्स में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। अनीता एक मेधावी छात्रा भी हैं। उन्हें पढ़ाई में गहरी रुचि है और वे अपने माता-पिता के हर सपने को पूरा करने की इच्छा रखती हैं।

Paralympics : पैरालंपिक में झुंझुनूं की अनीता करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

अनीता के पिता धन्नाराम खीचड़ भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत थे। अनीता के जीवन में संघर्ष का दौर तब शुरू हुआ जब करीब 10 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण उसे काटना पड़ा। इसके बावजूद अनीता ने कभी हार नहीं मानी और उन्होंने अपने जीवन को एक नई दिशा दी। मणिपाल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एनएन शर्मा, प्रोप्रेसिडेंट डा. जवाहर एम जांगिड़, रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर, खेल निदेशक डा. रीना पूनिया ने अनीता को पैरालंपिक में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Ola Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading