ओला टाइम्स।

KOLKATA RAPE MURDER CASE : सीजेआई ने बनाई नेशनल टास्क फोर्स बनाई: मेडिकल प्रोफेशनल की सुरक्षा के उपाए सुझाएगी
KOLKATA RAPE MURDER CASE में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की। CJI ने कहा- डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी।

टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। कोर्ट ने CBI से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। RG कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने सुप्रीम कोर्ट के नेशनल टास्क फोर्स बनाने के फैसले का स्वागत किया है।

KOLKATA RAPE MURDER CASE : सीजेआई ने बनाई नेशनल टास्क फोर्स बनाई: मेडिकल प्रोफेशनल की सुरक्षा के उपाए सुझाएगी

नेशनल टॉस्क फोर्स में डॉक्टर

-आरके सरियन, सर्जन, वाइस एडमिरल

-डॉ. एम. श्रीनिवास, डायरेक्टर, AIIMS, दिल्ली

-डॉ. प्रतिमा मूर्ति, NIMHANS, बेंगलुरू

-डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी, डायरेक्टर, AIIMS, जोधपुर

-डॉ. सौमित्र रावत गंगाराम अस्पताल के मैनेजिंग मेंबर

-प्रोफेसर पल्लवी सापरे, डीन ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई

-प्रोफेसर अनीता सक्सेना, कार्डियोलॉजी हेड, AIIMS, दिल्ली

-डॉ. पदमा श्रीवास्तव, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट, AIIMS

-डॉ. नागेश्वर रेड्डी, मैनेजिंग डायरेक्टर, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गैस्ट्रोलॉजी

ये 5 सदस्य भी

भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, नेशनल मेडिकल कमीशन के अध्यक्ष एवं नेशनल बोर्ड ऑफ इग्जामिनर्स के अध्यक्ष।

दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Ola Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading