India-Zimbabve
India-Zimbabve के बीच चौथा टी-20 आज शाम 4.30 बजे से : मैच जीते तो सीरीज अपने नाम

India और Zimbabve के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज शनिवार शाम 4.30 बजे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। Team India सीरीज में 2-1 से आगे है और आज का मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे अब तक कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन सीरीज हुई, जिसमें भारत ने 2 सीरीज में जीत हासिल की और एक सीरीज ड्रॉ रही।

मैच का प्रसारण शाम 4.30 बजे से

इंडिया Vs जिम्बाब्वे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
तारीख-13 जून
टॉस- 4:00 PM, मैच शुरू 4:30 PM

यह रिकॉर्ड मैच में बन सकता है

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा टी-20 इंटरनेशनल में दो हजार पूरा करने से महज 17 रन दूर हैं। रजा अगर आज 17 रन बना लेते हैं तो वह जिम्बाब्वे की ओर से यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

India-Zimbabve के बीच चौथा टी-20 आज शाम 4.30 बजे से : मैच जीते तो सीरीज अपने नाम

टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। जिसमें अब तक 26 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। लेकिन यहां के 24 मैच में किसी भी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है। यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 54.55% है। हरारे की पिच दोनों बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं।

वेदर रिपोर्ट

शनिवार को हरारे का मौसम काफी अच्छा रहेगा। शाम को मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की कोई आशंका नहीं है। इस दिन यहां का तापमान 25 से 9 डिग्री सेल्शियस की बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।

ये खबर भी पढ़ें…

IHF TROPHY UNDER 20 HANDBALL : भारतीय यूथ की दूसरी जीत

https://olatimes.com/ihf-trophy-under-20-handball/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *