जयपुर। कप्तान रवि के 14 और मनीष यादव के 12 गोलों की बदौलत मेजबान भारत ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल के अंडर-18 यूथ वर्ग में मालदीव को 56-27 गोलों से पराजित कर दिया। एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले मुकाबले में भारतीय टीम हाफ टाइम तक 23-13 से बढ़त लिए थी। भारत की यूथ वर्ग में यह लगातार दूसरी जीत है। भारत के लिए मोस्ट वैल्युएबल खिलाडी मनीष ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मनीष और रवि के अलावा प्रवीण गिल ने नौ, सुयश अवस्थी और नवदीप ने 4-4 तथा रोहित ने तीन गोल बनाए। मालदीव के लिए शाहीम लोफान अहमद ने सर्वाधिक 9 और शफीग अब्दुला अज्जाम ने सात गोल किए। डग विधायक कालूराम और मनोहरथाना विधायक गोविन्द प्रसाद ने भारत के मनीष यादव को मोस्ट बैल्यूएवल खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया।
IHF TROPHY UNDER 20 HANDBALL
नेपाल-बांग्लादेश मैच टाई
अंडर-20 जूनियर वर्ग में नेपाल के दाबिन जुगलीपुन ने आखिरी क्षणों में दागे शानदार गोल से बांग्लादेश को बराबरी पर मजबूर कर दिया। खेल के आखिरी क्षणों में बांग्लादेश 29-28 गोल की बढत के साथ जीत की ओर बढ़ रही ती लेकिन दाबिन मुकाबले को टाई करा दिया।
जूनियर वर्ग में जीती बांग्लादेश
अंडर-18 जूनियर वर्ग में बांग्लादेश ने नेपाल को आसानी से 46-26 गोलों से शिकस्त दी। हाफ टाईम तक बांग्लादेश ने नेपाल पर 26-15 की बढ़त बना ली थी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद रातुलुदीन ने सर्वाधिक दस गोल किए। मोहम्मद अतिक हुसैन आकाश, तोफिकुर रहमान ने 9-9, मोहम्मद इबादत हुसैन ने छह और मोहम्मद सोहाग अली ने चार गोल किए। वहीं नेपाल की ओर से सुन्दर फागामी ने 12 गोल किए। परसोन कुमार बिशोकर्मा ने तीन, चन्द्र बहादुर बुद्धा, मनोज थारू, नीरज गुरंग, निशान पून और रोशन बिशोकर्मा ने एक-एक गोल बनाया। इस आयु वर्ग में बांग्लादेश की यह पहली जीत है, जबकि नेपाल ने अपने दोनों मैच हारे हैं।
1 thought on “IHF TROPHY UNDER 20 HANDBALL : भारतीय यूथ की दूसरी जीत”