Bomb threat to two hospitals in Jaipur: ई-मेल में लिखा- अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे
जयपुर के जवाहर नगर के सेक्टर 4 स्थित मोनिलेक अस्पताल।

ओला टाइम्स/जयपुर।

जयपुर शहर में जवाहर नगर के सेक्टर 4 स्थित मोनिलेक अस्पताल और गोपालपुरा मोड़ पर त्रिवेणी फ्लाइओवर के पास शांति नगर में स्थित सीके बिरला अस्पताल सहित 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिला है। बदमाश ने रविवार सुबह 8.30 बजे ई-मेल कर धमकी दी है कि हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। मेल करने वाले ने खुद की पहचान ‘लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट’ के रूप में उजागर किया है। अस्पाल प्रबंधन से सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च की कार्रवाई शुरू की।

एटीएस और बम निरोधक दल पहुंचा जांच करने

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया- सूचना के बाद एटीएस और बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों को मोनिलेक और सीके बिरला अस्पताल भेजा गया है। दोनों ही अस्पतालों में सर्च कार्रवाई जारी है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ई-मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च कर रहे है।

Bomb threat to 100 hospitals in Rajasthan

सबसे पहले एटीएस की एक टीम मोनिलेक अस्पताल पहुंची। यहां सर्च की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद टीम ने सीके बिरला में सच की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, सीके बिरला ने अपना आउटडोर बंद कर दिया है। आउटडोर के पेशेंट को बाहर निकाल दिया है।

ई-मेल में लिखा- बिल्डिंग में बम है, कोई नहीं बचेगा

हॉस्पिटल को मेल कर धमकी दी गई कि बिल्डिंग में बम है। जो हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। कोई नहीं बच पाएगा। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। इसके साथ मेल में अपनी पहचान बताते हुए लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट इन सब के पीछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Ola Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading